अगर आप Window 10 Use कर रहे हो और अचानक आपके Computer/Laptop में Taskbar के Start, Search, WiFi etc. Function पर Click नहीं हो रहा है तो आप ये ना सोचे की आपके Computer/Laptop या आपके Computer की Window ख़राब हो गयी है ये problem computer/Laptop के कुछ program में दिकत होने से होती है जिसे आप बहुत ही आसानी से ठीक कर सकते हो | Window Taskbar not Working को ठीक करने के बहुत से option है लेकिन हम 2 बहुत ही useful option के बारे में जानेगे जिसे आपकी ये problem 99.99% ठीक हो ही जाएगी |
1. First Option Restart Window Explorer
अगर आपका Taskbar Work नहीं कर रहा है तो आप एक बार Window Explorer को Restart जरूर कर के देखे उसके लिए आपको सबसे पहले Task Manager को open करना होगा उसके लिए आप Taskbar पर Right Click करके Task Manager पर Click करके open कर सकते हो या आप Ctrl Shift को एक साथ press करके esc key को press करके भी open कर सकते हो फिर आपको Processes में Window Explorer को find करना होगा और उस पर Right Click करके उसे Restart कर देना है उसके बाद आपको एक बार अपना Computer Restart कर देना है
अगर इसे भी आपकी problem ठीक ना हो तो आप दूसरा option भी try कर सकते हो
2. Second Option
सबसे पहले आपको Run Box Open करना है उसके लिए आप Window Button के साथ R को Press करके Run box open कर सकते हो फिर आपको search box में Type करना है regedit और Ok कर देना है
जैसे ही आप ok पर click करोगे तो आपके सामने एक box open हो जायेगा आपको वहाँ HKEY_CLASSES_ROOT का option मिलेगा आपको उस पर Right Click करके Permissions पर Click करना है
Permissions पर Click करने के बाद आपके सामने एक box open हो जायेगा आपको उस box में add.. option पर click करना है
जैसे ही आप Add पर click करोगे Select Users or Groups का box open होगा आपको उसमे Advance पर Click करना है
फिर आपको Find Now पर Click करना है और आपको फिर निचे बहुत से option मिल जायेगे आपको उसमे से All Application Packages को Select करके ok कर देना है
इसके बाद आपको फिर से एक बार Ok करना है फिर आपको Full Control वाले option पर tick करना है और Apply फिर Ok पर Click कर देना है
जैसे ही आप ok पर click कर देते हो उसके बाद आपको अपना Computer/Laptop को Restart करना होगा और फिर आपका Taskbar Work करने लगेगा |