* Marquee Tool – Marquee Tool जब हम कोई Selection लेते है तब हम Marquee Tool का use करते है Marquee Tool में सिर्फ 4 Tool ही होती है 1. ☐ Rectangular Marquee Tool 2. Elliptical Marquee Tool 3. Single Row Marquee Tool 4. Single Column Marquee Tool अगर आप ये Option use करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको Marquee Tool पर Right Click करना होगा फिर आप जो चाहे Tool Select कर सकते हो
जब आप कोई Shape Select करते हो तो आपको Menu Bar पर 4 Option मिलते है
1. New Selection: इससे एक बार में एक ही New Selection होगा
2. Add To Selection: इससे Selection Add होते चले जाते है
3. Subtract From Selection: इससे जितना Selection हटाना है उतना हट जाएगा
4. Intersect with Selection: इससे Common Selection होता है
MOVE TOOL :- इससे Selection किए हुए Part को उठाने के लिए या उसे कही भी रखने के लिए इस Tool का Use किया जाता है
FEATHER देना
Photo को काटने से पहले Feather देने से Photo कटी हुई नहीं लगती
NOTE : जब हम Marquee Tool से Photo पर से Selection लेंगे तभी हमें Feather Use करने होगा और जब Photo में से Select की हुई जगे कही ओर ले जाने के लिए Move Tool की मदत ली जाती है