Full Details about Tally Prime – Uses, Feature, Download And Install

0

Hello, दोस्तों जैसे की आपको पता होगा की Tally ने अपना Tally Prime Update को 9 November 2020 को Launch कर दिया है और अब Tally के जितने भी Update होने होंगे वो सब Tally Prime के अंदर ही किये जाएंगे जैसे पहले Tally ERP 9 का Version 6.6.3 था जिसके बाद Tally Company ने अपना Tally Prime Update Launch कर दिया है और आने वाले time में Tally Prime में ही आपको Update Version देखने को मिल सकते है  चलिए अब हम Tally Prime के Feature और इसे कैसे Download और Install कर सकते है इन सब के बारे में बात करेंगे | 

Full Details about Tally Prime - Uses, Download And Install

टैली प्राइम क्या है? (What is Tally Prime?)

जैसा की आप सब जानते हो की अपने Business को विकसित करने के लिए और व्यावसायिक निर्णय लेने के लिए हमे एक अच्छे Accounting Software की जरुरत पड़ती है ताकि हमारा ज्यादा समय अपने Business को विकसित करने में रहे जिसके लिए Tally Company ने अपना Tally Prime update को Launch किया है जिसमे हमें बहुत से Feature मिल जाते है और Tally Prime में Go To और customisable reports की मदद से हम उन सभी चीजों को बहुत आसानी से खोज सकते है जो हम चाहते है Tally Prime आपको कई Company को Manage करने और कई Go-downs, Multi-currency, Order Process, Cost Centres आदि जैसी सुविधाओं को जोड़ने में सक्षम बनाता है। इससे हमे जटिलताओं से छुटकारा पाने में मदद मिलती है जल्दी और झंझट मुक्त बिल प्राप्त करने और Payable Management हमको भुगतान समयसीमा को प्रबंधित करने के साथ-साथ तेजी से भुगतान करने में मदद करते हैं। इसके अलावा, Tally आसान और कुशल Stock Movement की सुविधा देती है, जिससे नकदी प्रवाह (Cash Flow) का अनुकूलन करना संभव हो जाता है। इसके अलावा, पलक झपकते ही सुखद रिपोर्ट हमे आत्मविश्वास से भरे निर्णय लेने में मदद करती है और हमारे व्यवसाय के विकास को बेहतर ढंग से पूरा करती है।

    टैली प्राइम के फीचर (Feature of Tally Prime)

    Tally Prime Feature की बात करे तो आपको बहुत से Feature देखने को मिल सकते है जिनके बारे में हमने निचे Detail में बता है 

    1. Invoicing and Accounting Feature 

    • Tally Prime में सबसे अच्छा और बहुत ही Useful Feature जो है वो Go To Option है जिसकी मदद से आप Tally में कही भी जा सकते हो  
    • Tally Prime में आपको Professional देखने वाली Invoice के Ready कर सकते हो वो भी कुछ ही समय में 
    • Tally Prime में आप एक ही समय में multiple Billing Format use कर सकते हो 
    • Tally Prime में आपको Multi-Currency use कर सकते हो 
    • Tally Prime में आप Multi-Price Level भी set कर सकते है जैसे Wholesaler, Retailer, Customer etc. भी बड़ी आसानी से Set कर सकते हो 
    • Tally Prime में आपको troubleshooting का option भी देखने को मिल जाता है जिसे यदि आपके tally में कोई file missing हो तो आप उसे troubleshooting की मदद से ठीक कर सकते हो 
    • Tally Prime में आप Tally Prime का Color और Sound भी Change कर सकते हो 

    How to Download and Install Tally Prime?

    यदि आप Tally ERP 9 या tally का कोई old version use कर रहे हो और आप उस Version को ही Tally Prime में Convert करना चाहते हो या आप Tally Prime को पहेली बार use करना चाहते हो उसके लिए आपको Tally Prime Software को Download करना होगा जिसके लिए आप निचे दिए link पर भी Click कर के Download कर सकते हो 
    Download Tally Prime Software 👉 Click Here 

    Step for Install Tally Prime 

    Tally Prime Install करने के दो Process होते है या तो आप Tally के Old Version को Tally Prime में Update कर सकते या आप Tally Prime को अलग से use कर सकते हो | 
    Note: Tally Prime Install करने से पहले अपने Data का Backup जरूर रखे | 

    Update your Tally Old Version with Tally Prime 

    यदि आप Old Tally Version को Tally Prime में Update करना चाहते हो तो आपको tally prime software को Run करना होगा धियान रहे जब आप Tally Prime Software को Run करे तब Tally के Old Version Close होने जरुरी है जैसे ही आप Tally Prime Software को Run करोगे तो आपके सामने एक Box open होगा आपको उसमे 3 Option मिलेंगे आपको Update पर Click कर देना है 
    Update your Tally Old Version with Tally Prime
    आपको Update पर Click है 
    Update your Tally Old Version with Tally Prime
    जैसे ही Updating Complity हो जाएगी वैसे ही आपका Tally Old Version Remove हो जायेगा और Tally Prime का Logo आपको Show होने लगेगा 

    How to activate tally license in tally prime?

    यदि आप अपना old tally license tally prime में update करना चाहते हो तो उसके लिए आपको  tally prime को open करना है और Reactivate Existing license पर click करना है उसके बाद आपको detail enter कर के tally license को active कर सकते हो और यदि आपके पास कोई license नहीं है तो आप license को purchase करके Activate New License पर Click करके license Activate कर सकते हो या आप Continue In Eductional Mode करके आप use कर सकते हो 
    How to active tally license in tally prime?
    Note: यदि आप tally ERP 9 का Data tally Prime में migrate करोगे तो उसके बाद आप दुबारा Migrate data को Tally ERP 9 में use नहीं कर सकते इसलिए आप Tally Data का backup जरूर रखे 

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here