Tally ERP 9 में Company कैसे Create करते है Full Tutorial In Hindi
जब भी आप पहली बार Tally Open करोगे तो सबसे पहले आपको बोला जायेगा की आप Company Create करे उसके बाद ही आप Tally में कुछ कर सकते हो और अगर आपको tally में Create company का Option Show नहीं हो रहा हो तो आप Alt + F1 Press करके Create Company पर Click करके Company Create कर सकते हो जब आप Alt + F1 करोगे तब आप Company Info में पहुंच जाओगे वह आपको 6 Option show होंगे
1. Select company : – ये बानी हुई Company को Select करने के लिए होता है
2. Login as Remote user :- ये License Login करने के लिए होता है
3. Create company :- ये company बनाने के लिए होता है
4. backup :- ये Company का backup लेने के लिए होता है
5. Restore :- ये company का Data Restore करने के काम आता है
6. quit :- ये Tally बंद करने के लिए होता है
Tally में Company को modify कैसे करते है
जब आप Company Create करते हो और उसे save कर लेते हो उसके बाद आपको उस Company में कुछ Change करना होता है तो आपको Ctrl + F3 Press कर के Alter में जा कर Company में Changes कर सकते हो और धियान रहे पहले आपको वो company ओपन रखनी होगी जिस में Changing करनी है
Company Info. में आपको कई Option मिल जाते है
1. Select company :- इस की मदत से आप company Select कर सकते हो
2. Shut Company :- ये तब use किया जाता है जब अपने एक ही time पर दो Company Open कर रखी है उसमे से एक Company को बंद करने के लिए होता है
3. Alter :- इस की मदत से आप company में changes कर सकते हो
4. Change TallyVault :- इस की मदत से आप company का Password change कर सकते हो अगर अपने company पर password लगाया होगा
5. split company data :- ये तब use किया जाता है जब आप पिछले financial year का data current financial Year में लाना चाहते हो
6. Backup :- ये Company का Backup रखने के लिए use होता है
7. Restore :- ये company का Data Restore करने के काम आता है
8. quit :- ये Tally बंद करने के लिए Use होता है
बनी हुई Company को कैसे Delete करे
अगर आप चाहते हो बनी Company को Delete करना तो उसके लिए सबसे पहले आप Alt + F3 Press करोगे और फिर आपको Alter में जाना है और company को select करना है फिर Alt + D Press करना है और ok करना है Company Delete हो जाएगी
Thank you so much for this great piece. s20.in