हेलो दोस्तों आज बात करने जा रहे है GST TAX Invoice के बारे में जैसा की आप सब जानते होंगे जब से GST आया है तब से Business में बहुत बदलाब हो गए है GST New होने की वजे से हम सब को बहुत मुस्किलो का सामना भी करना पड़ रहा है यदि आप एक Business करते है या आप किसी Company में काम करते है और आपका काम Service और Goods देने का काम है तो आपको GST TAX Invoice के बारे में पता होना जरुरी है GST आने की वजे से TAX Invoice में भी बहुत बदलाब हुए है आप जब भी किसी को service या Goods देते है तो आपको उन एक TAX Invoice देनी होती है जिसमे आपकी Company का Name, Address, GST Number, Company Register Number, Bank Details, Goods or Service Details देना अनिवार्य है Tax Invoice बनाने के लिए आप Tally और Busy जैसे Software की मदद भी ले सकते हो लेकिन ये Software Free नहीं होते इसलिए में आपको Excel पर ही Tax Invoice बनाना बताउगा या आप Template को Download कर के भी उसे Use कर सकते है तो चलिए सीखते है How To Create GST TAX Invoice in Excel
Requirement Details in GST Tax Invoice
- Company Name
- Company Address
- Company Registration Number ( if Register )
- Company Pan Number
- Company GST Number
- Company Account Details
- Company Logo ( Optional )
- Invoice Number (Please Read Note)
- Invoice Date
- Service and Goods Details With HSN Code
- GST Charge Rate
- Transport Mode
- Vehicle Number ( if Self Transport )
- Date of Supply
- Place of Supply
- State Code
- Shipping Address
Note :- GST के New Update में Invoice Number में आपको Fincial Year भी लिखना अनिवार्य कर दिया है जैसे :- 001/2020-21 आपको Invoice Number कुछ इस प्रकार रखना है
Download Fully Automatic Excel Tax Invoice
दोस्तों में आपके लिए ले कर आ गया हो Fully Automatic Excel Tax Invoice बस आपको उसमे अपने Products, HSN Code, Rate और GST Rate Add करना है Tax Invoice Fully Automatic है यदि आपके Products के Rate Fix नहीं है तो आप उसे Manually भी डाल सकते हो आपको में जो Template दे रहा हो उसमे आपको अपनी Company की Details और Buyer की Details भी आपको ही डालनी होगी
NICE