Full Details About Photoshop Layers Panel Step by Step in Hindi -useofcompuer.in

0

Full Details About Photoshop Layers Panel

* Photoshop में Layer का क्या काम होता है

Photoshop में हम Layer के बिना कुछ काम नहीं कर सकते है Photoshop का Base ही Layer से शुरु होता है वैसे तो Layer सिर्फ एक Navigation का काम करती है लेकिन ये भी बहुत जरुरी है हमे हमारी सारी Photo और Effects को Layer पर Add करने पड़ते है तभी हम Photo को अच्छे से Edit कर पाते है

Full Details About Photoshop Layers Panel Step by Step in Hindi -useofcompuer.in

Layer लेने के तरिके (How to insert Layer )

* सबसे पहले Layer Menu पर click करेंगे फिर Add New layer या Ctrl + shift + N
Full Details About Photoshop Layers Panel Step by Step in Hindi -useofcompuer.in
या आप नीचे photo में जो दिख रहा है उस पर click करके भी layer Add कर सकते हो

Full Details About Photoshop Layers Panel Step by Step in Hindi -useofcompuer.in

Layer को Hide और Unhide करना

Layer को hide करने से हम देख सकते है की layer पर जो काम किया है वो बिना उस काम के कैसा दिखेगा और unhide करने पर जो हमने उस layer पर काम किया होगा वो show होने लगेगा

layer को hide करने के लिए हम आँख पर click करेंगे और उसको unhide करने के लिए आँख वाली जगे पर फिर से click करेंगे जैसा फोटो में दिख रहा है

इस Photo में हम show हो रहा है की हमने दो Layer पर अलग अलग shape बनाई है जैसे पहेली layer पर हमने एक circle बनाया है और दूसरी layer पर एक rectangle बनाया है
Full Details About Photoshop Layers Panel Step by Step in Hindi -useofcompuer.in

जैसे ही हमने आँख पर से क्लिक कर के उसे हटा दिया वैसे ही circle hide हो गया और आप जैसे ही box पर फिर से click करगे वैसे ही वो unhide हो जायेगा

Full Details About Photoshop Layers Panel Step by Step in Hindi -useofcompuer.in

Layer को Delete करना

1. जिस layer को Delete करना चाहते हो उस पर Right click करके Delete पर क्लिक करके Layer को Delete कर सकते है
Full Details About Photoshop Layers Panel Step by Step in Hindi -useofcompuer.in
2.  Layer पर Click करेंगे और फिर Layer menu bar पर जाकर Delete पर click करके भी layer को Delete कर सकते हो
Note : जिस Layer को delete करना है उस पर click करने के बाद ही Layer menu में जाये 
Full Details About Photoshop Layers Panel Step by Step in Hindi -useofcompuer.in

3. Layer Plate पर dustbin के Option पर click करके भी आप layer को Delete कर सकते हो

Full Details About Photoshop Layers Panel Step by Step in Hindi -useofcompuer.in

Layer को ऊपर निचे करने के तरीके

जब भी हम किसी layer पर काम करते है और फिर हम किसी दूसरी layer को लेते है और उस पर भी काम करते है तो Photoshop automatic last वाली layer को ऊपर कर देता है और जब आपको उस लेयर को निचे करना हो तो आप इस प्रकार कर सकते है
Ctrl + ]  = इसे जो लेयर अपने select कर रखी होगी वो ऊपर आ जायेगी 
 

Ctrl + [  = इसे जो लेयर अपने select कर रखी होगी वो निचे आ जायेगी 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here