Hello, दोस्तों आज हम बात करेंगे की आप कैसे अपने Computer या Laptop में Store हो रही Cache File/Virus का पता लगा सकते हो और उसे Delete भी कर सकते हो जैसा की आपको पता ही होगा जब हमारे Phone में Cache file ज्यादा हो जाती है तो हमारा Phone Slow Work करने लगता है जिसके कारण हमे बहुत Problems होती है और ये हमारे Phone का Storage भी लेती है इसी प्रकार हमे Computer और Laptop में भी ये Storage और उसे Slow कर देते है यदि आप कोई Antivirus Use करते हो तो भी ये Delete नहीं होती इसे हमे खुद ही Delete करना पड़ता है चलिए हम Cache File और Virus को कैसे Delete करे वो जानते है तोसाथ ही साथ अपने Computer और Laptop की Speed को भी कैसे बढ़ाते है वो भी जानते है |
सबसे पहले हम जानते है Virus कितने प्रकार के होते है
Type of Virus in Computer/Laptop
Virus एक प्रकार का malware होता है जो की Program और aplication में होने वाले बदलाब के कारण भी हमारे Computer या Laptop में आ जाता है जिसके कारण Computer/Laptop और Software slow या ख़राब भी हो जाते है Virus कई प्रकार के होते है निचे उनमे से कुछ के बारे में बताया गया है
Type of Virus
- File Virus
- Macro Virus
- Source Code Virus
- Boot Sector Virus
- Encrypted Virus
- Multipartite Virus
- Tunneling Virus
- Steath Virus
- Armored Virus
- Polymorphic Virus
Read Full Details Click Here – Click On It
How to Clean Cache File in Window 7/8/10 | Clean Virus Without Software
- Temp
- %Temp%
- prefetch
- recent
- chkdsk
Remove Temp File first
सबसे पहले आपको अपने Keyborad में Window button के साथ R को Press करना होगा जिससे Run Box Open हो जाता है उसके बाद आपको Search box में type करना होगा Temp और Enter Press करना होगा |
आपके सामने बहुत से Folder और File आ जाएगी आपको Ctrl के साथ A को Press करना होगा जिसे वो सारी File और Folder Select हो जाएगी फिर आपको Shift के साथ Delete को Press करना है फिर Yes पर Click करना है और जिसे वो सब File Delete हो जायेगी
आपको Do this for all Current items पर टिक करना है और फिर Continue पर क्लिक करना है
फिर आपको निचे photo में Show हो रहा है वैसे ही करना है
%temp%
सबसे पहले आपको अपने Keyborad में Window button के साथ R को Press करना होगा जिससे Run Box Open हो जाता है उसके बाद आपको Search box में type करना होगा %Temp% और Enter Press करना होगा |
Select All करके Delete कर देना है धियान रहे Shift के साथ Delete button को press करके ही Delete करना है
prefetch
सबसे पहले आपको अपने Keyborad में Window button के साथ R को Press करना होगा जिससे Run Box Open हो जाता है उसके बाद आपको Search box में type करना होगा prefetch और Enter Press करना होगा |
Select All करके Delete कर देना है धियान रहे Shift के साथ Delete button को press करके ही Delete करना है
Recent
सबसे पहले आपको अपने Keyborad में Window button के साथ R को Press करना होगा जिससे Run Box Open हो जाता है उसके बाद आपको Search box में type करना होगा recent और Enter Press करना होगा |
Select All करके Delete कर देना है धियान रहे Shift के साथ Delete button को press करके ही Delete करना है
chkdsk
सबसे पहले आपको अपने Keyborad में Window button के साथ R को Press करना होगा जिससे Run Box Open हो जाता है उसके बाद आपको Search box में type करना होगा chkdsk और Enter Press करना होगा |
Clean Cache File from C Drive
सबसे पहले आपको start में जाना है और Search box में Type करना है Disk Cleanup आपके सामने Disk Cleanup show होगा आपको उस पर Click करके ओपन कर लेना है वो by default C Drive को ही Select करके रखेगा आपको सिर्फ Ok Press कर देना है
फिर आपके सामने एक box और Open होगा आपको कुछ भी नहीं करना बस आपको Ok पर Press कर देना है
जैसे ही आप Ok Press करोगे तो आपके सामने एक box open होगा आपको बस delete File पर ok कर देना है
इस प्रकार आप अपने Computer में से Cache File और Virus को Remove कर सकते हो और अपने Computer की Speed भी बड़ा सकते हो
आपको ये Post कैसे लगी Comment में जरूर बताये और कोई भी Problem हो तो Comment जरूर करे Thank you