Convert Excel File Into PDF Without Internet – Useofcomputer.in

0
Hello, दोस्तों आज हम बात करेंगे की How To Convert Excel File To PDF Without Internet वैसे तो 2007 के बाद के सभी MS Office में File को PDF में Save करने के Option मिल जाते है लेकिन 2007 के MS Office में आपको File को PDF में Save करने का option देखने को नहीं मिलता लेकिन 2007 MS Office में ये Option Add किया जा सकता है उसके लिए आपको एक बार अपने Computer को Internet से Connect करना होगा चलिए सीखते है की How To convert Excel File To PDF
सबसे पहले आपको MS Excel को Open करना होगा और आपको Top के left side में Office Button देखने को मिल जायेगा उस पर Click करना है तो आपके सामने कुछ ऐसा show होगा जैसा निचे Photo में Show हो रहा है
Convert Excel File Into PDF Without Internet
जैसे ही आप Find Add-ins for other formats पर Click करोगे तो आपके सामने एक Box Open होगा जैसा niche photo में Show हो रहा है
Convert Excel File Into PDF Without Internet
तब आपके सामने एक और Box open होगा जैसा निचे photo में Show हो रहा है आपके Microsoft Save as PDF or XPS Add-in For 2007 Microsoft Office Programs पर Click करना है आपके सामने Microsoft की Website open हो जाएगी वह से आप एक छोटा सा Software Download कर सकते हो
Convert Excel File Into PDF Without Internet
अगर आपके सामने file or directory not found का Error Show होता है तो आप निचे दिये Download Button पर Click कर के उसे Download कर सकते हो
Click on Download Button for Download Software 
जैसे ही आप Download Software पर Dubale Click करोगे तो आपको कुछ Simple से step को पूरा करना होगा जैसा निचे Photo में Show हो रहा है
Convert Excel File Into PDF Without Internet
आपको Click Here to Accept पर Click कर के Continue पर click करना है आपका Software Install होने लगेगा
Convert Excel File Into PDF Without Internet
जैसे ही ये Software Install हो जायेगा तब आप Excel file को PDF में Convert कर सकते हो Save As Option में आपको PDF का Option Show होने लगेगा
Convert Excel File Into PDF Without Internet
जब भी आप Excel File को PDF में Save करोगे तो आपको 2 Option पर Click जरूर करना है जैसा निचे Photo में Show हो रहा है

उम्मीद करता हो आपको ये Post काफी Helpfull लगी होगी अगर आपको कोई Problem है तो Please comment करके जरूर बताये और अपना Feedback जरूर दे Thank you 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here