How To Fix Boot Device Not Found Hp Error Messages Error Hard Disk (3F0)
Hello दोस्तों आज हम बात करेंगे Boot Device Not Found Hard Disk (3F0) Error Messages के बारे में Boot Device Not Found HP Hard Disk (3F0) Error जब भी हमारे Laptop/ Computer में अचानक से आ जाता है और हम बहुत परेशान हो जाते है की ये क्या हो गया और फिर हम जल्दी से Computer या Laptop center चले जाते है और वो हमसे कहते है की आपकी Hard disk ख़राब हो गयी है और हमसे बोलते है की ये change होगी और हम Change करा लेते है और बेकार में बहुत सारा पैसा लगा देते है में आपको बता दो Boot Device Not Found and Hard Disk (3F0) ये Error 3 Condition में आता है निचे इसके बारे में Detail में लिखा हुआ है
why Show Boot Device Not Found And Hard Disk (3F0) Error Messages in Laptop/Computer जब भी आपके Computer या Laptop पर Boot Device Not Found का Error Show हो तो आप गबराये नहीं ये Error 3 Condition पर आता है
- BIOS के अन्दर Boot Sequence में ना होने के कारण Boot Device Not Found का Message Show होता है
- आपके System में Virus ज्यादा होने के कारण भी Boot Device Not Found का Message Show होता है
- Master Boot Record (MBR) or boot sector का ख़राब हो जाना
- Hard disk का Connection टूट जाना या Hard Disk के ऊपर वाली Wire का ख़राब हो जाना
- Hard Disk का ख़राब हो जाना
How To Check Hard Disk Corrupted Or Not
जब भी हमारे Computer या Laptop पर boot device Not Found Show हो तो सबसे पहले हमे अपनी Hard Disk को check करना चाहिए की वो ठीक है या ख़राब
जब आपके System में Boot Device Not Found Hard Disk (3F0) का Error Show हो तो आप F2 function key से अपनी Hard Disk check कर सकते है जैसे ही आप keypress करोगे तब आपके सामने 4 Option Show होंगे 1. Memory Test 2. Hard Drive check 3. Language और 4. Exit का होगा आपको Hard Drive Check करनी है और अगर Hard Drive Test में Pass लिखा आ जाये तो समझ लेना की आपकी Hard Disk ठीक है और Fail लिखा आ जाये या Hard Disk Not Deducted तो हो सकता है hard Disk की wire या hard disk ख़राब हो गयी है आप उसे Replace कर दे या एक बार निचे जो setting की गयी है उसे कर के देख ले
When Your Hard Disk Not Corrupted
जब आपकी Hard Disk Corrupted(ख़राब) नहीं हो तब आपके Master Boot Record (MBR) or boot sector से कोई problem हुई है आपको निचे दिए गए Step को follow करना है
1. सबसे पहले आपको Power Button को 30 सेकेंड तक दबा कर System को off करना है और फिर On करना है ऐसा करने के बाद भी आपको Boot Device Not Found Hard disk (3F0) Show हो रहा है तब आपको Boot Manger में जाना होगा
2. आपको F10/F12 की मदत से Boot Option यानि Setup Utility को लाना है
3. Right Arrow key की मदत से System Configuration में जाना है उसमे आपको Boot Options Show होगा उसे पर क्लिक करना है
Legacy Support का option Show होगा अगर वो Disabled हो तो उसे आप Enabled कर देना और फिर F10 की मदत से save कर देना
Enabled कर देना है
Yes पर Click कर के F10 से Save कर लेना है
फिर आपका System फिर से Start होगा और आपके सामने 4 digit का Code + Enter का Option आयेगा आपको वो 4 Digit Type करने है और फिर Enter Press कर देना है
फिर आपका System थोड़ी देर तक Loading लेगा आपको फिर कुछ नहीं करना थोड़ा Time भी लग सकता है लेकिन आपको System चालु रखना है