[FIX 100%] Hard disk partition not showing in windows 7/8/10 – Useofcomputer

0

आज हम बात करेंगे सबसे ज्यादा होने वाली Problem जब हम Window को install करते है और install करते समय हम Disk Partition बनाते है और जब Window install हो जाता है और हम My Computer में जा कर देखते है तो या तो हमे कोई भी Partition नहीं Show होता यदि Partition show होते भी है तो कोई ना कोई partition missing ही होता है और जम हम Disk Management में जा कर देखते है तो हमे वहाँ जितने Partition बनाएं होते है वो सब show हो रहे होते है लेकिन Partition के ऊपर Name show नहीं हो रहा होता इस problem को हम कैसे ठीक कर सकते है ये भी जानेगे | और the operation failed to complete because the disk management console is not up-to-date error को कैसे remove कर सकते है उसके बारे में जानेगे

[FIX 100%] Hard disk partition not showing in windows 7/8/10 - Useofcomputer

All Disk Partition Not Showing in Window 7/8/10.

Disk Partition Show करने के लिए हमे सब से पहले Disk Management में जाना होगा Disk Management में जाने के लिए 2 Option होते है
1. My Computer पर Right Click करके Manage में जा कर Disk Management पर जा सकते हो
How to Go Disk Management
2. आप Window + R button की मदद से Run box open कर के Search करोगे “diskmgmt.msc” जिसे आप Direct Disk Management option पर चले जाओगे उसके बाद आपको
Open disk Management Using Run Box
Disk Managaement में जाने के बाद आपको उस Partition पर Right Click करना है जो partition Show नहीं हो रहा हो Right Click करके आपको Change Drive Letter and Paths. पर click करना होगा
go to Change drive letter and Paths.
जैसे ही आप Change Drive Letter and Paths पर click करोगे आपके सामने एक Box open हो जायेगा और यदि आपको कोई error Show हो जिसमे लिखा हो the operation failed to complete because the disk management console is not up-to-date तो आपको कुछ Setting करनी होगी जिनके बारे में हमने निचे details में लिखा हुआ है और यदि आपको सामने एक box open हो जैसा की निचे Photo में show हो रहा है | 
 
All Disk Partition Not Showing
आपको Add पर Click करके आपको Path का Name Select करना होगा और Ok करना होगा 
add_drive_letter_or_path
जैसे ही आप ok पर click करोगे और Computer को Restart करोगे आपको वो Partition show होने लग जाएगा

the operation failed to complete because the disk management console is not up-to-date

यदि आपको the operation failed to complete because the disk management console is not up-to-date का Error Show हो रहा तो आप इसे कुछ setting की मदद से remove कर सकते हो
the operation failed to complete because the disk management console is not up-to-date

 

इसके लिए आपको सबसे पहले computer में Device Manager  वाले Option में जाना होगा उसके लिए आप My Computer पर Right click करके manage पर click करोगे तो computer management open हो जाएगा उसी में आपको left side में Device Manager Show हो रहा होगा आपको उस पर Click करना होगा फिर आपको right Side में Storage Volumes show हो रहा होगा उसके अंदर आपको Unknown device show होगा आपको उस पर Right Click करना है और उसे Uninstall कर देना है जैसा निचे photo में show हो रहा है | 
All disk partition not showing
जैसे ही आप Uninstall पर Click करोगे आपके सामने एक box open हो जायेगा आपको Ok पर Click कर देना है
All disk partition not showing
Uninstall करने के बाद आपको Left side में ऊपर की और Action tab show होगा आपको उस पर click करना है और Scan for hardware changes पर click कर देना है
All disk partition not showing
जैसे ही आप Scan for hardware change पर click करोंगे तो आपको दो option show होंगे Search automatically for updated और browse my computer आपको Automatically वाले पर click कर देना है और फिर आपको partition में जा कर उस partition पर right click करके Change Drive Letter and Paths में जा कर partition को name दे देना है और आपका disk partition show होने लगेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here