Difference Between Sumif and Sumifs Function in Excel – Useofcomputer.in

0
जैसा की आप सब जानते होंगे की Sumif Function Excel में बहुत ज्यादा use होने वाला function है साथ ही साथ sumifs function लेकिन लोगो को sumifs function के बारे में ज्यादा ना पता होने के कारण sumifs का use काम किया जाता है आज हम sumif and sumifs के बीच क्या difference है वो भी जानेंगे और साथ ही साथ ये भी जानेंगे की “sumif and sumifs function” क्या होते है और इन्हें कब और खा use किया जाता है 
Difference Between Sumif and Sumifs Function in Excel - Useofcomputer.in

Excel में Sumif फ़ंक्शन क्या है? (What is the Sumif function in Excel?)

Excel में sumif function से मतलब है एक ऐसा function जिसकी मदद से हम किसी भी working table में जहा condition multitime हो और हम उस condition का total निकालना चाहते हो तो हम sumif function का प्रयोग करते है उदहारण :- यदि किसी products table में Laptop multitime use किया हो और हम चाहते हो total laptop की value निकालना इस condition में हम sumif function का उपयोग करेंगे | 

Excel में Sumif फ़ंक्शन का उपयोग कैसे करें? (How to use the Sumif function in Excel?)

Excel में sumif function को use करने के लिए आपको कुछ condition का ध्यान देना है sumif function तब ही use करे जब आपको multitme use हुई condition का total निकालना हो जैसा की निचे फोटो में दिखाया गया है 
Sumif Condition 👉 =Sumif(range,criteria,[sum_range])

Sumif Function in Excel

जैसा की फोटो में दिख रहा है हमारे पास products multitime है और यदि हम उनका total निकालना चाहिए तो हमे काफी समय लग सकता है इसलिए हम इसे Sumif function की मदद से बहुत आसानी से निकल सकते है |

Excel में Sumifs फ़ंक्शन क्या है? (What is the Sumifs function in Excel?)

Excel में sumifs function से मतलब है एक ऐसा function जिसकी मदद से हम किसी भी working table में जहा हम दो condition की मदद से उनका total निकलना चाहते हो तो हम sumifs function का प्रयोग करते है उदहारण :- जैसा की निचे products table में Laptop multitime use हुआ है और साथ ही साथ mulitplace में भी sale हुआ है हमे किसी भी place का total निकले की लिए दो condition को पूरा करना होगा पहली कितने laptop sale हुए है और किस place में कितनी sale हुए है  इसलिए हम sumifs function का use करेंगे | क्योकि यहाँ laptop mulitime use हुआ है और साथ ही place भी अलग अलग है इसलिए हम sumifs function का use करेंगे  
sumifs function in excel

Excel में Sumifs फ़ंक्शन का उपयोग कैसे करें? (How to use the sumifs function in Excel?)

Excel में sumifs function को use करने के लिए आपको कुछ condition का ध्यान देना है sumifs function तब ही use करे जैसा आपको ऊपर image में दिख रहा होगा हमे Products के साथ place भी दिया हुआ और हमे ये पता करना है की North delhi में Laptop कितने sale हुए है इस condition में हम sumifs function का use करेंगे जैसा आपको फोटो में दिखाया गया है
Sumifs Condition 👉 =Sumifs(sum_range,criteria_range1,criteria1,….)
 

sumifs function in excel

Excel में Sumif और Sumifs फ़ंक्शन के बीच अंतर (Difference Between Sumif and Sumifs Function in Excel)

Sumif और Sumifs में अगर हम differnce की बात करे तो इनके बीच ज्यादा difference नहीं है sumif function का use हम तब करते है जब हमे multitime condition का total निकलना हो और sumifs function का use tab होता है जब multitime condition के साथ साथ किसी और condition को देखते हुए total निकलना होता है तब हम sumifs funcation का use करते है 
Difference Between Sumif and Sumifs Function in Excel - Useofcomputer.in
Download the Sumif and Sumifs Function File here
👇

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here