[Fixed] File Too Large Error for Transfer File in Pen drive – Use of Computer

0

आज हम बात करेंगे File Too Large Error के बारे में जब भी हम 4 GB से ज्यादा की file को Pen drive में transfer करते है तो हमे एक Error show होता है जिसमे लिखा होता है File Too Large ऐसा इसलिए होता है क्योकि Pen drive के default system में file की limit 4 GB Set कर रखी होती है और जब हम 4 GB से ज्यादा बड़ी file को pen drive में transfer करते है तो Pen Drive का Default System हमे File Too Large का Error Show कर देता है चलिए अब हम जानते है की कैसे हम एक Error को Solve कर सकते है और फिर कितनी भी बड़ी File को Transfer कर सकते है बिना किसी Error के साथ  

[Fixed] File Too Large Error for Transfer File in Pen drive - Use of Computer

Why Showing File Too Large when Transfer to pen drive?

जब भी हम 4 GB से ज्यादा बड़ी File को pen drive में transfer करते है तब हमे File Too Large का Error show होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Pen drive में default system file limit 4 GB होती है और जब भी हम 4 GB से बड़ी file को pen drive में transfer करते है तब pen drive का default system हम बताता है की file 4 GB से बड़ी है 

How to Transfer above 4 GB/Too Large File to pen drive?

4 GB से बड़ी file को Pen drive में transfer करने के लिए आपको सबसे पहले Pen Drive के Default system को change करना होगा उसके लिए हम उसे Format करना होगा ताकि Pen drive का Default system में changes कर ताकि file transfer हो सके इसे हम Step by Step समझेंगे 

Important Note: निचे दिए गए Step को Follow करने से पहले Pen drive के data को Save कर ले ताकि आपका Data lost ना हो 

Step 1:

Check Pen Drive Default System 

सबसे पहले हमे देखना होगा की Pen drive का Default System क्या है उसके लिए आपके पास दो Option होते है 

पहला आपको pen drive पर Right Click करना है और Property पर जाना है आपको General में File System का Option मिल जाता है जहाँ आपको default System मिल जाता है आपको वहाँ FAT32 लिखा मिलेगा या और भी कुछ मिल सकता है 

Check Pen Drive Default System

 

Pen Drive का Default System देखने का दूसरा option में आपको सबसे पहले Pen Drive पर Right Click करना होगा और Format वाले option पर click करना होगा वहाँ आपको File System के निचे Default System Show हो जायेगा 

Check Pen Drive Default System

Step 2:

Change Pen Drive Default System into NTFS

आपको 4 GB से बड़ी file को Pen Drive में Send करने के लिए Pen Drive का Default System NTFS होना बहुत जरुरी है यदि आपका Default System NTFS नहीं है तो आपको File Too Large का Error Show होता है इसलिए आपको Default System को NTFS में करना होगा उसके लिए आपको अपना Pen Drive Format करना होगा Format करते समय आपको Default System Change करने का Option मिल जाता है जैसे ही आप pen Drive पर Right Click करोगे और Format वाले option पर click करोगे तो आपके सामने Format Box Open हो जाएगा आपको वहा File System का Option मिल जाता है जहाँ आप NTFS Select कर लोगे और allocation Unit Size में 16 Kilobytes Select कर लोगे और Pen Drive को Format कर लोगे उसके बाद आप 4 GB से बड़ी File भी बहुत आसानी से Pen Drive में Send कर सकते हो 

 

Note: Pen Drive Format करने से पहले अपना Important Data pen Drive से निकल ले Pen Drive Format होने के बाद आपके pen Drive में से सारा Data Delete हो जाएगा

 
Change Pen Drive Default System into NTFS

उम्मीद करता हो इस Post से आपकी Problem Solve हो गयी होगी यदि आपको Computer से Related कोई भी issue हो तो Comment जरूर करे Thank You 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here