आज हम बात करेंगे File Too Large Error के बारे में जब भी हम 4 GB से ज्यादा की file को Pen drive में transfer करते है तो हमे एक Error show होता है जिसमे लिखा होता है File Too Large ऐसा इसलिए होता है क्योकि Pen drive के default system में file की limit 4 GB Set कर रखी होती है और जब हम 4 GB से ज्यादा बड़ी file को pen drive में transfer करते है तो Pen Drive का Default System हमे File Too Large का Error Show कर देता है चलिए अब हम जानते है की कैसे हम एक Error को Solve कर सकते है और फिर कितनी भी बड़ी File को Transfer कर सकते है बिना किसी Error के साथ
Why Showing File Too Large when Transfer to pen drive?
जब भी हम 4 GB से ज्यादा बड़ी File को pen drive में transfer करते है तब हमे File Too Large का Error show होता है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि Pen drive में default system file limit 4 GB होती है और जब भी हम 4 GB से बड़ी file को pen drive में transfer करते है तब pen drive का default system हम बताता है की file 4 GB से बड़ी है
How to Transfer above 4 GB/Too Large File to pen drive?
4 GB से बड़ी file को Pen drive में transfer करने के लिए आपको सबसे पहले Pen Drive के Default system को change करना होगा उसके लिए हम उसे Format करना होगा ताकि Pen drive का Default system में changes कर ताकि file transfer हो सके इसे हम Step by Step समझेंगे
Important Note: निचे दिए गए Step को Follow करने से पहले Pen drive के data को Save कर ले ताकि आपका Data lost ना हो
Step 1:
Check Pen Drive Default System
सबसे पहले हमे देखना होगा की Pen drive का Default System क्या है उसके लिए आपके पास दो Option होते है
पहला आपको pen drive पर Right Click करना है और Property पर जाना है आपको General में File System का Option मिल जाता है जहाँ आपको default System मिल जाता है आपको वहाँ FAT32 लिखा मिलेगा या और भी कुछ मिल सकता है