How To Make A Bootable USB Drive for Windows 10

0
Hello, दोस्तों आज हम बात करेंगे की कैसे आप एक Bootable USB Drive बना सकते है वो भी Window 10 के लिए Window 10 को USB Drive में Install इसलिए किया जाता है ताकि जब हम USB Drive/Flash Drive को अपने कंप्यूटर से Connect करके और Bootable Option में USB Drive/Flash Drive को Select करे तो सीधा आपके Computer/Laptop में Window को Install किया जा सके अब बात आती है की USB Drive को Bootable कैसे किया जाये
How To Make A Bootable USB Drive for Windows 10

Make A Bootable USB Drive for Window 10 Easy Way

USB Drive को Easy Way में Bootable करने के लिए आपको एक Software Download करना होगा जिसका नाम Rufus है जिसकी मदद से आप USB Drive में Window 10 को Install कर सकते हो और आपको एक Window 10 की ISO File Download करनी होगी Rufus Software को आपको सीधा Run करना होगा इसे आपको Install नहीं करना पड़ता है

How to Download Window 10

Window 10 को Download करने के लिए आपको Microsoft की official Website पर जाना है मेने निचे उसका link दे दिया है आप सीधा वह पर click कर के जा सकते हो वह आपको Create Windows 10 installation media Tool मिलेगा आपको वो Download कर लेना है |
Create Windows 10 installation media Download  Click Here 

Create Windows 7 installation media Download  Click Here

जैसे ही आप  Media Creation Tool को Download कर लोगे और उसे Open करोगे तो आपके सामने Run के लिए आपको Yes पर Click करना है
आपके सामने एक Box Open हो जायेगा जिस पर लिखा होगा
Getting a few things ready 
Applicable Notices and License Terms
Click on Accept 
Click on Create Media ( USB Flash Drive, DVD, or ISO File)
 
Next


यदि आपको Window को 32 bit में Download करना होगा तो आप use the Recommended option for this pc से टिक हटा देना और फिर Architecture में 32 bit Select कर देना और यदि आपको दोनों ही Download करनी है तो Both पर Click कर देना
फिर आपको ISO File पर टिक कर देना है और Next पर click कर देना है आपसे वो Location पूछेगा जहा आपको File को Save कर के रखना है फिर आपको Save पर Click कर देना है Window Download होने में थोड़ा time लगेगा जब आप Window को Download कर लोगे उसके बाद आपको Rufus Tool की मदद से अपने USB Drive में  Install कर सकते हो 
 

How to Download Rufus Tool

सबसे पहले आपको  निचे दिए Link पर Click करना है और फिर आपको Download पर Click करना होगा Rufus Software 1.14 MB का ही है
Download Rufus Software  Click Here 
 
जैसे ही आप Download Rufus को Run करोगे तो आपके सामने Yes और NO वाले Option में आपको Yes पर Click करना है जिसे वो Run होगा फिर आपके सामने एक और Window show होगी Rufus Update Policy की उसमे भी Yes पर Click कर देना आपके सामने Rufus Tool Open हो जायेगा

Bootable USB Drive Using Rufus Tool

USB Drive में Window 10 Bootable करने के लिए आपको सबसे पहले अपने Computer/Laptop में USB Drive/Flash Drive यानि Pendrive को लगाना होगा याद रखे Pendrive काम से काम 4 GB का हो जिसे आपको सबसे पहले Format करना होगा उसके बाद आपको Rufus Tool को Open करना है जैसे ही आप Rufus Open कर लोगे आपको Device की जगे आपकी Pendrive Show होगी आपको उसमे कुछ नहीं छेड़ना आपको सीधा Select वाले Option पर क्लिक करके जो Window 10 वाली ISO File Download की थी उसे Select कर लेना वैसे तो आपको वह Image Option में दो Option मिलते है एक Standard Windows Installation और दूसरा Window To Go इसके बारे में आपको निचे Details में पढ़ने को मिल जायेगा आपको Standard Windows Installation को ही Select करना है और Start पर click कर देना है |

What Is Difference Between Standard Windows Installation and Windows To Go

जब भी आप अपने Computer/Laptop में Windows को Install करते है तो उसे Standard Windows Installation कहा जाता है और जब आप अपने USB Drive में  Windows To Go की मदद से Window Install करते है तो आप जिस Computer की window corrupt हो तो आप इसकी मदद से उस Computer में Window को Run कर सकते हो बस फर्क इतना है की वो थोड़ा Slow Work करेगी जिसकी मदद से आप अपना Important Data Use कर सकते हो

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here