Convert Picture to Text Without Internet Free – useofcomputer

0
Hello दोस्तों आज हम बात करेंगे Convert Picture To Text वो भी बिना Internet के जब भी हमे किसी Hard Copy में से Text को अपने Computer/Laptop में Text की Form में लिखना होता है तो हम Internet पर Convert Picture To Text को खोजने लगते है और उसमे बहुत समय ख़राब कर देते है और फिर भी हमे कोई Convert Picture To Text नहीं मिलता और जो मिलता भी है वो भी सही से Picture को Text में Convert नहीं कर पता इसलिए आज में आपको बताउगा की कैसे आप Free में और बिना Internet के ही Picture को Text में Covert कर सकते हो उसके लिए बस आपके पास Microsoft office होना चाहिए
Convert Picture to Text Without Internet Free - useofcomputer

How To Send Picture in Computer/Laptop

Picture को Text में Convert करने के लिए आपको सबसे पहले Picture को अपने Computer/Laptop में Send करनी है वो भी Printer या Phone की मदद से यदि आपके पास Printer है तो आप उसे Scan कर के Save कर सकते हो और यदि आपके पास Phone है तो आप Hard Copy की Picture Click कर के Mail या कोई भी File transfer Service की मदद से Picture को अपने Computer/Laptop में Send कर सकते हो

Convert Picture To Text

सब कुछ करने के बाद आपको अपने Computer/Laptop में OneNote को Open करना होगा जिसके लिए आपको सबसे पहले Start Button पर Click करना होगा और Search Box में आपको Type करना होगा OneNote या आप Window Button के साथ R को Press करना होगा जैसे आपका Run Box Open हो जायेगा और फिर Search Box में आपको OneNote Type करके OK पर click कर देना है जिसे आपके सामने One Note Open हो जायेगा उसके बाद आपको picture को Open कर लेना है जिसमे से आपको Text Copy करना है

How To Open Picture in OneNote

जब आप OneNote को Open कर लोगे उसके बाद आपको Insert पर Click करना है वहाँ आपको एक picutes का Option मिल जाता है जिस पर Click करके आप उस Picture को Open कर सकते जिसमे से आपको Text Copy करना है
How To Open Picture in OneNote
जब आप Photo Open कर लोगे उसके बाद आपको photo पर Right Click करना है
आपका Text Copy हो जायेगा फिर आप कही भी Text को Past कर सकते हो बस  Text Format Change हो जायेगा आपको उसे खुद ही Set करना होगा
उम्मीद करता हो आपको ये Post बहुत ही Useful लगी होगी यदि आपको ये Post Useful लगी तो Comment जरूर करे Thank You 
 

Related Posts

1. Convert Excel File Into PDF Without Internet

2. Convert Word File to PDF Without Internet

3. 10. Computer GK Question – Computer Quiz Question

4. Online Computer Skills Test Question and Answer in Hindi

5. How To Set Print Area in Excel 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here