How to Create Voter Or Non-Voter Sheet In Excel (Hindi)
आज हम सीखेंगे की कैसे आप Voter और Non-Voter Sheet को Excel में Create करते है इसमें हम Dated if और If Forumle का Use करेंगे जब भी हमे एक डेटा में से ये पता करना हो की कितने लोग Voter है और कितने लोग Non-Voter तब हम ये Sheet Create करते है
जैसा की ऊपर वाली Photo में दिख रहा है की हमने ये पता किया की उन सभी लोगो की Age क्या है और फिर हमने देखा की कौन-कौन Voter की list में है और कौन-कौन Non-voter की list में फिर हमने उनके नाम के साथ भी Voter और Non-Voter का पता क्या आप चाहो तो किसी और की भी list बना सकते हो इन सब की मदत से
सब से पहले Age कैसे निकालते है वो सीखते है
जब भी हम Age निकालने का Formula Use करते है तब हमे ये जरूर पता होना चाहिए की जाया Date of Birth लिखी है वो Date Format में है या नहीं अगर नहीं है तो उसे Date Format में कर दे Date Format में करने के लिए आपको जहाँ Date of birth लिखी है उस पर Right click करके Format Cell पर Click करके Date में जाके कोई भी Type की Date Select कर लेनी है
Age निकलने का Formula होता है =Dated if(D.O.B का Cell Select करे,Today(),”Y”)
Result का Formula
=If(Age वाला Cell Select करना है>=18,”Voter”,”Non-Voter”) आप इस पुरे Formule को निचे वाले सभी Cell में Ctrl +D की मदत से Copy भी कर सकते हो
Voter निकालने का formula
- =If(Age वाला Cell Select करना है>=18,”Voter”,”—–“)
Non-Voter निकालने का Formula
- =If(Age वाला Cell Select करना है>=18,”—-“,”Non-Voter”)
Voter और Non-Voter Name के साथ कैसे निकालते है
नाम के साथ Voter और Non-Voter निकालने के लिए हमे If के साथ Concatenate का भी Use करना पड़ता है चलिए सीखते है
Formula
=If(Age वाला Cell>=18,Concatenate(“Voter-“नाम वाला Cell),If (Age वाला Cell<18,Concatenate(“Non-Voter-“नाम वाला Cell)))