How to Set Invoice Number Manually in Tally ERP 9 In Hindi
हेलो दोस्तों आज हम बात करेंगे How To Set Invoice Number Manually In Tally ERP 9 जैसा हमे पता है की जब हम Tally में कोई Purchase Bill चढ़ाते है तब हम Supplier Invoice No. के सामने Invoice Number लिख देते है और जब हमे Display में Account Books के अंदर Purchase Register में purchase बिल को देखते है तब Vch No. के निचे Invoice Number Show नहीं होता और हमे Invoice Number Check करने के लिया Use Bill Entry को Open करना पड़ता है आज में आपको बताउगा की How To Set Invoice Number Manually In Tally ERP 9 ये आप Purchase में ही नहीं कर सकते आप चाहो तो ये सब Voucher में कर सकते हो जैसे :- Purchase , Sale , Receipt , Payment , Contra , Journal etc.
Click on link ⋗ How To Set Invoice Number Automatic in Tally In Hindi
Why Invoice Number Set Manually in Tally ERP 9?
invoice Number Manually Set करने से जब हम Tally के अंदर Purchase Invoice चढ़ाते है तब तब हम Supplier Invoice No. के सामने Invoice Number लिख देते है और जब हमे Display में Account Books के अंदर Purchase Register में purchase बिल को देखते है तब Vch No. के निचे Invoice Number Show नहीं होता और हमे Invoice Number Check करने के लिया Use Bill Entry को Open करना पड़ता है इसलिए Purchase Invoice को Manually set कर के ही Entry करनी चाहिए ताकि जब भी हम purchase की Entry को Check करे तो हमे Entry खोले बिना ही उसका Bill Number show हो जाये जैसा निचे Photo में दिख रहा है की Voucher No. के सामने आपको Blank जगे Show हो रही है और जब ये Automatic होता है तो वो Voucher Number को Serial Wise लिखता जाता है
How To Set Invoice Number Manually In Tally ERP 9?
इसके लिए सब से पहले हमे Tally को Open करना है और Company को भी Open करना है फिर आपको
Ø Accounts Info.
Ø Voucher Types
Ø Alter
Ø Select Voucher
मैने Purchase Voucher को Open किया है आप चाहो तो किसी में भी कर सकते हो जब आप Method of Voucher Numbering पर जाओगे तो आपको Right में 5 Option Show होंगे आप 3 Option पर Click कर देना उसे आपको Voucher Number खुद से लिखना होगा जैसा इस से ऊपर वाली Photo में Show हो रहा है
How To Set Invoice Number Automatic in Tally In Hindi
यदि आप Tally से ही Sale बिल को काटते हो तो आपके लिए Automatic Set Invoice Number बहुत ही लाभ दायक होगा और आप इस की मदत से Data भी बहुत अच्छे से Maintain कर सकते हो में तो यही कहुगा की आप Sale वाले Voucher को Automatic पर ही रखे और purchase वाले को Manual कर दे
Set Invoice Number Automatic in Tally ERP 9
इसके लिए सब से पहले हमे Tally को Open करना है और Company को भी Open करना है फिर आपको
Ø Accounts Info.
Ø Voucher Types
Ø Alter
Ø Select Voucher
What is Automatic (Manual Override)?
Automatic (Manual Override) की मदद से आप Voucher No. को खुद भी लिख सकते हो और वो Automatic भी show होगा ये भी बहुत अच्छा Function होता है Tally में