Install Tally ERP 9 and Activate | Step by Step in Hindi

0

 Hello, दोस्तों आज हम सीखेंगे कैसे आप Tally ERP 9 को अपने Computer या Laptop में Install कर सकते हो ( How to install tally ERP 9 and Activate ) और साथ ही यह भी सीखेंगे की tally के Licance को कैसे Activate करते है सबसे पहले हम जान लेते है Tally Software की जरुरत कब और क्यों पड़ती है और Tally को अपने Computer या Laptop में Install करने के लिए किन-किन चीजों की जरुरत पड़ती है | 

Install Tally ERP 9 and Activate | Step by Step in Hindi

     

    What is Tally Software?

    Tally एक Accounting Software है जिसकी मदद से हम किसी भी Company के Accounts यानि उसे Company का लेखा जोखा समाल सकते है वो भी बहुत ही असानी से Tally Software Tally Solutions Pvt. Ltd. Company द्वारा बनाया गया है जो की एक India की Maltination Compnay है Tally Software को दो भागो में बाटा गया है एक Silver और दूसरा Gold. Silver में आपको Single User Edition मिलता है जिसका मतलब की यह सिर्फ एक ही Computer में चला सकते हो एक ही समय में और Gold में आपको बहुत से Extra Future मिल जाते है जैसे की Multi-user edition for multiple PCs on LAN environment. Silver Tally का Plan आपको 18000 + 18% GST में मिल जाता है और Gold Plan आपको 54000 + 18% GST में मिल जाता है |

    Why Tally Software is required?

    जैसा की आपको पता होगा पहले के समय में हम जो भी लेंन देंन करते थे उनको किताबो या रजिस्टरों की मदद से maintain किया जाता था जिसमे बहुत समय लग जाता था और इनमे बहुत गलतिया भी होती थी लेकिन जब से Accounting Software आए तब से Accounts Maintain करना बहुत ही आसान हो गया वैसे तो Accounting Software बहुत सी Company बनती है लेकिन सबसे ज्यादा use और सबसे सरल Tally Software होता है और India की लगभग 75% Companys में Tally Software use किया जाता है  

    अब हम बात करते है की कैसे आप Tally ERP 9 Software को अपने Computer या Laptop में Install कर सकते हो 

    How to Install Tally ERP 9 in Computer/Laptop?

    सबसे पहले आपको Tally Solutions Pvt. Ltd. की Offical Website पर जाना है और Tally का Latest Version Download कर  लेना है 
    • आपको Tally Solutions Pvt. Ltd. की Offical Website पर जाना है  👉 Download Tally ERP 9 Here 
    • आपको Tally का Latest Version Download कर लेना है 
    • जैसे ही आप Tally ERP 9 Software को Download कर लोगे उसके बाद आपको Download वाले Folder में जाना है और Tally Software के Setup File पर Right Click करके Run as Administrator पर Click करना है फिर आपके सामने एक Box Show होगा आपको Yes पर click कर देना है 

    • आपके सामने Install का Option Show होगा आपको उस पर click कर देना है 
    • जैसे ही आप Install पर Click करोगे थोड़ी time में आपकी Tally Install हो जाएगी 

    How to Purchase Tally Software?

    Tally Software Purchase करने के लिए आपको सबसे पहले Tally Solutions Pvt. Ltd. की Offical Website पर जाना पड़ेगा उसके बाद आपको ऊपर Right Side में आपको Buy Now का Option दिखाई देगा आपको उस पर Click करना है फिर New License में दो Plan Silver और Gold में से अपनी जरुरत के हिसाब से Plan पर click करना होगा उसके बाद आपको एक Form मिलेगा जहा आपको अपनी Company की details fill करनी होगी या आप अपनी Personal Detail भी Fill कर सकते हो उसके बाद आपको Payment Mode Select करना है उसके बाद आपको Proceed to Payment 
    Note: Email ID और Phone Number आपको Active ही Form में Fill करने होंगे  

    How to Activate Tally License?

    जब आप Tally License को Purchase कर लेते हो तब आपके Tally के सभी Option को Use करने के लिए Tally Software को Activate करने की जरुरत पड़ती है और ये License आपके लिए Lifetime free होता है लेकिन tally में New update को Enjoy करने के लिए आपको साल में एक बार TSS Update करना पड़ता है | 

    Activate Tally License 

    • सबसे पहले Tally Start करेंगे 
    • जैसे ही Tally open हो जाएगा आपको  Activate your License का एक Option Show होगा आपको उस पर जा कर Enter Press करना है 
    Install Tally ERP 9 and Activate | Step by Step in Hindi


    • जैसे ही आप Activate your License पर Enter करोगे आपको Restart का Option Show होगा आपको Yes कर देना है | और फिर आपको एक Box और Show होगा आपको फिर yes पर Click कर देना है | 
    • फिर आपको Seriel Number, Activation Key और Administrator E-Mail ID Enter करनी होगी Seriel Number or Activation Key apko आपकी Mail ID से मिल जाएगी 
    Install Tally ERP 9 and Activate | Step by Step in Hindi

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here