आज हम बात करेंगे कैसे आप एक ही bill में अलग अलग item पर अलग अलग GST Rate लगा सकते हो और जब आप Bill का Print लोगे तो आपको हर Item के साथ GST Rate और amount भी show होगी और साथ ही साथ सब GST rate का total भी show होगा ये सब आपको एक ही Invoice पर show होगा जो आपके Invoice और आपके Business को Professional लुक देगा हम GST rate को दो option की मदद से समझेगे पहला जब हम एक ही rate से invoice बनाएंगे और दूसरा जब हम अलग अलग item पर अलग अलग GST rate लगाएंगे
How to add GST Rate and HSN Code on Item in Tally ERP 9
जब भी हम कोई item Tally में add करते है तो हमे ये देखना भी जरुरी होता की उस item पर GST Rate क्या लगता है और साथ ही साथ उस item का HSN Code किया है क्योकि GST Rule के हिसाब से GST Invoice देते हुए हमे GST Rate और HSN code लिखना बहुत ही जरुरी है |
How to Create an Item in Tally ERP 9
आपको item create करने के लिए सबसे पहले Inventory Info. के Stock Item में जाना होगा और single Stock item के अंदर create वाले option पर जा कर item Create करनी होगी |
अब बात आती है hum GST Rate और HSN code को Item में कैसे add करे | जब आप Item को Create karoge तो आपको वह Set/alter GST Details का option मिलता जाता है जो की bydefult no होता है आपको उसे Yes करना है जैसे ही आप उसे Yes करोगे आपके सामने एक GST details for stock item का box open हो जायेगा आपको Calculation Type में On value को Select करना है और Taxability में आपको Taxable को Select करना है फिर आपको Tax Type में Item पर जितने % GST rate है उतना Integrated Tax में लिख देना है
How to add HSN Code on Item in Tally ERP 9
HSN code का option भी आपको Set/alter GST Details के option में मिल जाता है लेकन जब आप Set/alter GST Details वाले option को Yes करोगे तब आपको सिर्फ Tax details or Tax Type का option ही show होगा आपको HSN code का option add करना होगा उसके लिए आपको F12 Key को press करनी होगी या आपको Right Side में Configure का option मिल जाएगा उस पर Click कर देना है जैसे ही आप configure वाले option पर click करोगे आपके सामने box open होगा जहाँ आपको कई option मिल जायेगे सबसे ऊपर आपको
Item पर GST Rate और HSN add करने के बाद आपको CGST, SGST और IGST Output के ledger बनाने होंगे जिसके लिए हम Account Info. में जाएगें और Ledger में जा कर CGST, SGST और IGST Output के ledger को बनाएंगे
Create CGST and SGST Output Ledger in Tally ERP 9
Note:
CGST और SGST Output को हमे Under Duties & Taxes में रखना होता है क्यों की ये एक प्रकार का Tax होता है जो हम costumer से लेते है और Govt को जमा करते है
Important Note :
CGST, SGST और IGST Output Ledger Create करते वक्त हमे Type of Duty/tax में GST select करना होता है और Tax type में आपको देखना है की आप कौन सा Ledger create कर रहे हो CGST Output होगा तो आपको Central Tax Select करना है और यदि SGST Output है तो आपको State Tax Select करना होगा और यदि आप IGST Output का Ledger बना रहे हो तो आपको Intergrated Tax select करना होगा है
Create CGST Output Ledger in Tally
Create SGST Output Ledger in Tally
Create IGST Output Ledger in Tally
Use Multiple GST rate in Single Bill With Example
अब हम Multiple rate को एक ही Invoice में कैसे add कर सकते है उसके बारे में जानते है वो भी Example के साथ Invoice में आपको दो Option मिल जाते है एक या तो आप Item के साथ ही GST कितने percentage लगा है वो show करो या आप Total GST Rate के साथ निचे एक Box Show होगा उस option को use कर सकते हो लेकिन Item के साथ GST Rate Show करने से Customer को Bill अपने System में update करने में बहुत मदद करता है इसलिए आप Item के साथ GST Rate Show होने वाला option use करे
Option 1 With Example
Use Of Computer ने ABC Pvt. Ltd. company को GST Rate 18% वाली 1 Item 1000 में दी और GST Rate 12% वाली 1 item 1000 की दी और GST Rate 5% वाली 1 Item 1000 की दी कुल मिला के 3 Item दी 1000 रुपए each के हिसाब अब हम पहले Total bill amount निकल लेते है GST Amount के साथ फिर हम Tally में बिल बनाएंगे
Total = 1,180 + 1,120 + 1,050 = 3,350 Total Bill Amount
Make this bill on Tally
Option 2: Create Item Wise GST Rate Bill in Tally ERP 9
इसके लिए हमें कुछ Setting करनी होगी वो भी Printing Option की उसके लिए आपको पहले Sale में जाना है और किसी भी bill को open करना है Print पर Click करना है और फिर Configrate का option मिल जाएगा Right side में निचे की और use पर Click करके आपको Standard Sales configration का Box Show हो जायेगा आपको उसमे Print Item-Wise GST details वाले Option को yes कर देना है और आपको उसे Save कर देना है फिर आप Print की command दोगो
ये Setting करने के बाद आपका Print कुछ ऐसा show होगा
आसा करते है आपको इस ऊपर की सभी detail के बारे में अच्छे से समझमें आ गया होगा यदि आपको Post से realated कोई भी Problem हो तो Please Comment में जरूर बताएं Thank you.