How to Create Folder Without Name

0

बिना नाम का Folder बनाना

How to Create Folder Without Name

 

जब हम कोई Folder बनाते है तब वो Automatic New Folder के नाम से आता है अगर हम उसके Name को Delete भी करते है तब भी वो Name नहीं हटता 

 

1. सबसे पहले एक Folder बनाएगे 

  • Right click करने के बाद New पर Click करना है फिर Folder पर Click करना है Folder बन जायेगा 
  • Ctrl + Shift + N (shortcut)

 

 

2. फिर Folder के नाम को Rename करना है 

  • Folder पर Right Click करके Rename पर Click करके 
  • Folder पर एक बार Click करके F2 का बॉटन दबा कर 
  • फिर आपको एक Shortcut Key दबानी होगी Alt + 255
 

और अगर आप ऐसे ही कई Folder बनाना चाहते हो तो आप Alt + 255 Alt + 255 करते करते जितने चाहो Folder बना सकते हो  

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here