अपने Laptop तो बहुत use किया होगा और Laptop चलाते समय आपको सबसे ज्यादा परेशानी जिससे होती है वो Laptop का Touchpad होता है जिससे परेशान होक आप अलग से Mouse attach करके लैपटॉप को Use करते हो इसलिए आज में आपको Laptop के Touchpad की कुछ Tips and Trick के बारे मे बताऊगा जिसे use करने के बाद आप अलग से Mouse को लैपटॉप में लगा कर use नहीं करोगे और ये Tips and Trick आपको कही ना कही सब से अलग दिखने में भी मदत करेंगे
8 Very Useful Tips and Tricks for Laptop Touchpad/Mouse.
Laptop Touchpad की कुछ ऐसे 10 Tips and Tricks जो आपको पता होना जरुरी है जो आपके काम को काफी हद तक आसान बना देगी इन Tips and Tricks को use करके आप अपने कीमती समय को बचा सकते हो इसलिए आपको ये tips and tricks को जरूर use करना चाहिए |
1. Select text using Laptop Touchpad/Mouse
- Select Single Text using Laptop Touchpad
यदि आप किसी single text को Laptop Touchpad/Mouse की मदद से select करना चाहते हो तो आपको mouse cursor को text पर लेजाकर Laptop Touchpad पर double click करोंगे तो single text select हो जायेगा
- Select full paragraph using Laptop Touchpad
यदि आप किसी पुरे paragraph को Laptop Touchpad/Mouse की मदद से select करना चाहते हो तो आपको mouse cursor को Paragraph पर लेजाकर Laptop Touchpad पर three time click करना होगा जैसे ही आप लगातार तीन बार Touchpad पर click करोगे तो पुरा paragraph select हो जाएगा
2. Scroll Down and up using Laptop Touchpad/Mouse
- Scroll Down using Laptop Touchpad
यदि आप Laptop Touchpad की मदद से Scroll Down करना चाहते हो तो आपको Laptop Touchpad पर दो finger को एक साथ रख के दोनों finger को एक साथ ऊपर की और scroll करनी है और ध्यान रहे आपका mouse arrow उस जगा हो जहाँ से आपको down करना है
- Scroll Up using Laptop Touchpad
यदि आप Laptop Touchpad की मदद से Scroll Up करना चाहते हो तो आपको Laptop Touchpad पर दो finger को एक साथ रख के दोनों finger को एक साथ निचे की और scroll करनी है और ध्यान रहे आपका mouse arrow उस जगा हो जहाँ से आपको up करना है
3. Zoom In or Out Using Laptop Touchpad/Mouse
- Zoom In Using Laptop Touchpad
यदि आप Laptop Touchpad की मदद से किसी भी चीज की Zoom In करना चाहते हो तो आपको Laptop Touchpad पर दो finger को एक साथ रख के दोनों finger को एक साथ एक दूसरे के close करना होगा जिससे आपकी image या जो चीज आपको Zoom In करनी है वो Zoom In हो जाएगी ध्यान रहे आपका mouse arrow उस जगा हो जहाँ से आपको Zoom In करना है
- Zoom Out Using Laptop Touchpad
यदि आप Laptop Touchpad की मदद से किसी भी चीज की Zoom Out करना चाहते हो तो आपको Laptop Touchpad पर दो finger को एक साथ रख के दोनों finger को एक साथ एक दूसरे से दूर करना होगा जिससे आपकी image या जो चीज आपको Zoom Out करनी है वो Zoom Out हो जाएगी ध्यान रहे आपका mouse arrow उस जगा हो जहाँ से आपको Zoom Out करना है
4. Go to Desktop/Home Screen Using Laptop Touchpad/Mouse
यदि अपने Laptop पर कोई भी software open किया हुआ है और आपको Home Screen/Desktop पर जाना है वो भी Laptop ke Touchpad की मदद से तो आपको touchpad पर एक साथ तीन उंगली रख कर निचे की और खींचनी है जिसे आप सीधा home screen पर पहुंच जाओगे | और आपको यदि फिर से उसी screen पर जाना है तो आपको तीनो उंगली को touchpad पर ऊपर की और scroll करनी होगी |
5. Go to Start search box Using Laptop Touchpad/Mouse
अगर आप को Start Search box पर जाना है वो भी touchpad की मदद से तो आपको touchpad पर एक साथ तीन उंगलियों को touch करना होगा और यदि आप चार उंगलिया touch करते हो तो manage notification box open हो जाएगा
6. Switch between open windows Using Laptop Touchpad/Mouse
यदि अपने एक समय में बहुत सी application को open कर रखा है और आप application को switch करना कहते हो वो भी laptop touchpad की मदद से तो आपको touchpad पर एक साथ तीन उंगलियों को रखना होगा और right या Left swipe करनी होगी जिसकी मदद से आप बहुत की काम समय में ज्यादा से ज्यादा application use कर सकते हो |
7. Right-Clicking Using Laptop Touchpad/Mouse
यदि आपका Touchpad का Right Click button काम नहीं कर रहा है तो ये tips and tricks आपके लिए बहुत useful होगी आपको touchpad के right side में निचे की और दो उंगली को एक साथ touch करने से right click हो जायेगा
8. See all open windows Using Laptop Touchpad/Mouse
यदि आप ये देखना चाहते हो की अपने कितनी application open की है वो भी touchpad की मदद से तो आपको touchpad पर अपनी तीन उंगलियों को एक साथ ऊपर की और swipe करनी होगी |
Note:- इनमे से कुछ tips and Tricks Toucpad की setting पर भी निर्भर करती है तो आपको ये भी check करना होगा की अपने touchpad पर वो option yes किया है या नहीं उसके लिए आपको setting में जा कर touchpad की setting को चेक करना होगा