Home Tips And Tricks How to Take a Screenshot on a PC 2020 -Useofcomputer.in

How to Take a Screenshot on a PC 2020 -Useofcomputer.in

0

How to Take a Screenshot on a PC In Hindi Window 7/8/10

आज हम बात करेंगे की How To Take a Screenshot on a pc (pc में screenshot कैसे लेते है ) वैसे से तो सब Windows में Screenshot लेना के Option same होते है लेकिन New Window में पूरानी Windows से कुछ ज्यादा Option देखने को मिल जाते है वैसे तो Window 10 में बहुत से Option मिल जाते है Screenshot लेने के लेकिन Window 7 में कुछ ही Option होते है Screenshot लेने के इस Post में आपको सब Windows के Option के बारे में मिल जायेगा सबसे पहले हमे बात करते है की How to Take a Screenshot on a Window 7
How to Take a Screenshot on a PC 2019 -Useofcomputer.in

How to Take a Screenshot on a window 7

Window 7 में आपको 2 Option मिलता है Screenshot लेने का बाकि Options के लिए आपको Third Party Software Install करने पड़ते है

Take a Screenshot on a Window 7 Using Paint

आपको सबसे पहले keyboard में Print Screen Button Find करना होगा और screenshot लेने के लिए आप Print Screen Button को press करना होगा और फिर आपको Paint को open कर के Past पर Click कर देना या आप Crtl + V Button भी Press कर सकते हो और फिर आपको Save कर लेना है Note:- आपको ये Note जरूर करना है की आप photo किस में Save कर रहे हो यानि jpg या png में Save करना है 
 

Press Print Screen Button on Keyboard 

आपको सबसे पहले Keyboard में Print Screen Button Find करके उसे Press करना है उसके बाद आप Start में जाकर Paint को Find करना है और फिर आपको उसे Open करना है फिर आपको Past Button पर Click करना है या आप Ctrl + V को Press करना है 
 
 

Take a Screenshot on a Window 7 Using Snipping Tool

Snipping Tool इस ऐसा Tool होता है जिसकी मदत से आप बहुत ही असानी से Screenshot ले सकते है और आप Snipping Tool की मदत से जितने Portion का Screenshot लेना चाहते हो उसे Select कर के Save कर सकते हो और Snipping Tool आपको सब Windows में मिल जाता है

How to Find Snipping Tool on Window

सबसे पहले आपको Start Button पर Click करना है और फिर Search bar में Type करना है Snipping Tool आपको Show हो जायेगा आपको उस पर Double Click करके Open करना है
आपके सामने कुछ इस प्रकार Show होगा आपको New पर Click करना है आपके सामने सब Blur हो जायेगा फिर आप उस Portion को Select कर लेना जिसका Screenshot लेना है और फिर save करना है

Take a Screenshot on a Window 10

Window 10 में आपको बहुत ही असानी से Screenshot का Option मिल जाता है जब आप Window Button के साथ Print Screen का button को press करते हो तब वो Screenshot Autosave हो जाता है आप उसे My computer में जा कर Left side में Pictures पर Click करोगे तो आपको एक Folder Show हो जायेगा जिसका नाम Screenshot होगा आपको आपके सारे Screenshot जो अपने लिए होंगे वो दिख जायेगे और जो ऊपर 2 Option है वो तो आपको Window 10 में मिल जायेगे
Note:- जब भी आप Window Button के साथ Print Screen का Button Press करके उसे Autosave करोगे तो वो PNG Format में होता है

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version